Friday, Apr 26 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोयला घोटाला मामले में आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तलब

कोयला घोटाला मामले में आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तलब

कोलकाता 11 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कोयला तस्करी घोटाले में पैसे के लेनदेन के मामले में शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव मिश्रा सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों को गुरुवार को समन जारी किया।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि ईडी ने कोयला तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और अलग-अलग तारीखों पर आईपीएस अधिकारियों को अपने राष्ट्रीय मुख्यालय पर तलब किया है।

सूत्रों के अनुसार 22 अगस्त को ज्ञानवंत सिंह, 23 अगस्त को कोटेश्वर राव, 24 अगस्त को श्याम सिंह, 25 अगस्त को सेल्वा मुरुगन, 26 अगस्त को राजीव मिश्रा, 29 अगस्त को सुकेश जैन और 31 अगस्त को तथागत बोस को समन जारी किया गया है।

जांगिड़ अशोक

वार्ता

image