Friday, Apr 26 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखपुर प्राणी उद्यान पार्क में शेरो को लाने की इजाजत दी चुनाव आयोग ने

गोरखपुर प्राणी उद्यान पार्क में शेरो को लाने की इजाजत दी चुनाव आयोग ने

इटावा, 17 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निर्माणाधीन अशफाफ उल्ला प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) के लिए इटावा सफारी पार्क में गुजरात से शेरों को लाने का रास्ता साफ हो गया है।

इटावा सफारी पार्क के निदेशक वी.के. सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने पर एक बार फिर जूनागढ़ (गुजरात) से शेरों को सफारी में लाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह शेरों को इटावा सफारी लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शेरों को सड़क मार्ग से लाने की तैयारी है और इसके लिए एक टीम वहां जा रही है।

उन्होंने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ से पांच मादा और तीन नर शेरों को लाया जाना है और संभवत: अगले सप्ताह इन आठ शेरों को इटावा सफारी में लाया जाएगा। उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार में काफी पहले ही इस बात पर सहमति बन गई थी कि गुजरात से आठ शेर इटावा सफारी में भेजे जाएंगे । इनमें से कुछ शेरों को गोरखपुर में निर्माणाधीन चिड़ियाघर में भेजा जाएगा और बाकी के शेर इटावा सफारी में रहेंगे। इस संबंध में सफारी एवं वन विभाग के अधिकारियों ने गुजरात का दौरा कर लिया था। शेरों को चिन्हित भी कर लिया गया था।

श्री सिंह ने बताया कि नवरात्र के दिनों में शेरों को लाए जाने की योजना थी। इस बीच आदर्श आचार संहिता लग जाने के कारण इस काम को स्थगित कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग ने गुजरात से इन शेरों को इटावा लाए जाने की मंजूरी के बाद अब उनके यहां लाने की तैयारी तेज हो गई है।

उन्होंने बताया कि जिन शेरों को जूनागढ़ से लाया जाएगा उनका चिकित्सीय परीक्षण भी करा लिया गया है। अन्य तैयारियां तेजी से चल रही हैं और तैयारियां पूरी होते ही उन्हें इटावा सफारी लाया जाएगा। इटावा सफारी में नए मेहमानों के रखने की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इनके लिए ब्रीडिंग सेंटर एवं क्वारेन टाइन हाउस में पर्याप्त जगह है, जहां इन्हें रखा जा सके। हालांकि इन शेरों को गोरखपुर में निर्माणाधीन चिड़ियाघर के लिए लाया जा रहा है, लेकिन वहां ले जाए जाने से पहले इन्हें इटावा सफारी में रखा जाएगा। ताकि ये नए माहौल में रच बस सकें। ऐसी संभावना है कि जो शेर गोरखपुर नहीं ले जाए जाएंगे, उन्हें इटावा सफारी में ही रोक लिया जाएगा। जिससे इटावा सफारी में शेरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image