Tuesday, Oct 3 2023 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ईएसआई क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ईएसआई क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों  गिरफ्तार

चंडीगढ़ 25 मई(वार्ता) हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई), हिसार के एक लिपिक को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी ने शाखा प्रबंधक, ईएसआई, हिसार पर आधिकारिक ड्यूटी करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एसीबी के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आरोपी ईसआई कृष्ण को जय भगवान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।

शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क कर आरोप लगाया कि आरोपी उसकी धर्मपत्नी के मातृत्व लाभ जारी करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की है।

शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में आरोपी क्लर्क को शिकायतकर्ता से चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

विजय.संजय

वार्ता

image