Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:17 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फडनवीस ने चुनावी हलफनामे में चार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति घोषित की

फडनवीस ने चुनावी हलफनामे में चार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति घोषित की

मुंबई, 05 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने चुनावी हलफनामे में 4,24,23,634.90 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की।

श्री फडनवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके साथ पेश हलफनामे के मुताबिक उनके पास 37829000 रुपये की अचल संपत्ति है जबकि 4594634़ 90 रुपये की चल संपत्ति है।

हलफनामे में आगे जानकारी दी गयी है कि उनकी पत्नी अमृता के पास 33958741 रूपये मूल्य की चल संपत्ति है जबकि 9939000 रुपये की अचल संपत्ति है।

श्री फडनवीस के पास वर्ष 2014 में उनके पास कुल 1.81 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। सुश्री अमृता के पास वर्ष 2014 में अचल संतित 42़ 60 लाख रूपये की थी।

वर्ष 2014 में श्री फडनवीस के पास 50 हजार रुपये नकद थे जबकि 2019 में 17500 रुपये हाथ में तथा बैंक में 8़ 29 लाख रुपये जमा हैं। वर्ष 2014 में उनके बैंक खाते में 1़ 19 लाख रुपये जमा थे।

अमृता के पास 12500 नकदी तथा 3़ 37 लाख रुपये बैंक खाते मे है। श्री फडनवीस के खिलाफ चार निजी शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं जिनमें तीन शिकायतें वकील सतीश उके ने और एक शिकायत मोहनिस जबलेपुरे ने दाखिल की है।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image