Friday, Apr 26 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले चार गिरफ्तार

नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले चार गिरफ्तार

लखनऊ, 07 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बुधवार को फर्जी कम्पनियाॅ बनाकर विभिन्न बैंकाें से लोन कराकर कराेड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिराेह के सरगना और उसे दो भाईयों समेत चार लोगों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा के फेज-तीन क्षेत्र में फर्जी कम्पनियां बनाकर विभिन्न बैंकों से व्यक्तिगत एवं वाहन पर लोन कराके कराेड़ाें रुपये की धाेखाधड़ी करने वाले गिराेह का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने गिराेह के सरगना सीतामढ़ी बिहार निवासी मनोज कुमार ठाकुर और उसके दो भाईयों संजय कुमार ठाकुर,अनिमेष कुमार ठाकुर के अलावा मुजफ्फरपुर निवासी अजीत शर्मा को गिरफ्तार किया। चारो आरोपी नोएडा में भी रहते हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड ,वोटर आइडी

सिम रैपर,बैंक पासबुक, चेकबुक , क्रेडिट/डेबिट कार्ड के अलावा फर्जी कंपनियों के आइडी कार्ड और पुराने नोट ,नेपाली पासपोर्ट अनिमेष कुमार ठाकुर का , विभिन्न माेहरें ,नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र ,लैपटाॅप 03 अदद।

नेपाली करेन्सी 60 हजार, 23000 नकदी, 25 माेर्बाइल फोन ,तीन स्कार्पियो,एक डस्टर समेत पांच कार बरामद की गई।

श्री पंकज ने बताया कि इन लोगों ने आईसीआईसीआइ बैंक में फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी टेकडेटा कम्पनी बनाकर उसके सैलरी खाते खुलवाने और उन पर पर्सनल लोन व क्रेडिट कार्ड लेकर पैसा हड़पने वाले गिरोह के

सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों ने एसटीएफ लखनऊ से शिकायत की की। इस मामले की जांच एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति संजय कुमार ठाकुर से पूछताछ की गई और उसके धाेखाधड़ी के सम्बन्ध में कई जानकारी दी। उसे हिरासत में लेकर सेैक्टर-122 थाना क्षेत्र फेज-3 में एक मकान गिरोह के सरगना और उसके साथियों को आज गिरफ्तार कर उसके कब्जे बड़ी संख्या में दस्तावेज आदि बरामद किए गये।

श्री पंकज ने बताया कि गिरफ्तार संजय कुमार ठाकुर ने इन्दिरा गाॅधी विश्वविद्यालय, दिल्ली से एम0काॅम की और आइपी विश्वविद्यालय से एमबीए किया । अनिमेष कुमार ठाकुर ने भी इन्दिरा गाॅधी विश्वविद्यालय, से एम0काॅम किया तथा सीए र्फाइनल की परीक्षा दे रहा है। गिरोह सरगना मनाेज कुमार ठाकुर मात्र दसंवी पास है। गिरोह सरगना इकरहिया पिपरागांव पालिका-1 थाना जलेश्वर मुहतरी, नेपाल में भी रहता है।

है।

त्यागी

जारी वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image