Saturday, Sep 23 2023 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बांदा में सड़क हादसे में चार बाराती मरे

बांदा में सड़क हादसे में चार बाराती मरे

बांदा 22 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अर्तरा क्षेत्र में एक बोलेरो कार के पेड़ से टकराने से चार बरातियों की मृत्यु हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने सोमवार को बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र की गोधनी गांव की एक बारात बदौसा गई थी, जहां से सात बाराती एक कार पर सवार होकर रविवार को सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे वापस लौट रहे थे कि झांसी - मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित तुर्रा गांव के निकट बोलेरो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।

इस हादसे में बुलेरो सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि पांच गम्भीर घायल हो गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल पांच व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को दो और घायल बारातियों की मृत्यु हो गई। अन्य तीन लोगों को अति गंभीर हालत में कानपुर भेजा गया है।

मृतकों की शिनाख्त लक्ष्मी द्विवेदी (70), देवराज (58) , राजू तिवारी (50), कैलाश (45) के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार मोहित (24) , देबी शरण (40) , शंकर (36) को चिंताजनक स्थिति में उपचार के लिये कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार सभी मृतक व घायल बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव की निवासी है।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

बिना सड़क ठीक करे किसी कांट्रेक्टर को नहीं जारी किया जायेगा पैसा: स्वतंत्रदेव सिंह

22 Sep 2023 | 11:36 PM

झांसी 22 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को कहा कि गांवों में पानी की पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनियों के काम के कारण यदि सड़क टूटती है तो उसे ठीक कराने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की है यदि यह सड़क ठीक नहीं करती हैं तो किसी कांट्रेक्टर को पैसा जारी नहीं किया जायेगा।

see more..
मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

मारुति सुजुकी के यार्ड हब में लगी आग,16 गाडियां जलीं

22 Sep 2023 | 7:50 PM

प्रयागराज,22 सितंबर (वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया।

see more..
image