Friday, Apr 26 2024 | Time 09:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एचडीएफसी के लुढ़कने से शेयर बाजार में कोहराम

एचडीएफसी के लुढ़कने से शेयर बाजार में कोहराम

मुंबई 05 मई (वार्ता) एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद एमएससीआई अपडेट को लेकर दोनों दिग्गज कंपनियों में करीब छह प्रतिशत की भारी गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की अन्य अठारह कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 694.96 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत का गोता लगाकर 61054.29 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 186.80 अंक यानी 1.02 प्रतिशत लुढ़ककर 18069 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.50 प्रतिशत टूटकर 25,851.86 अंक और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत गिरकर 29,283.87 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3641 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2040 में गिरावट जबकि 1474 में तेजी रही वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 30 कंपनियों में बिकवाली जबकि 19 में लिवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के 14 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान वित्तीय सेवाएं 2.28, बैंकिंग 1.87, धातु 1.55, कमोडिटीज 0.63, ऊर्जा 0.49, हेल्थकेयर 0.20, आईटी 0.58, दूरसंचार 0.34, यूिलिटीज 0.42, तेल एवं गैस 0.57, पावर 0.14, रियल्टी 0.24, टेक 0.59 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.44 प्रतिशत गिर गए।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.32, जर्मनी का डैक्स 0.76, जापान का निक्केई 0.12 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत चढ़ गया जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.46 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत उतर गया।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image