Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गांधीसागर बांध के गेट खुले

गांधीसागर बांध के गेट खुले

मंदसौर, 28 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों हो रही भारी बारिश के चलते मंदसौर स्थित गांधीसागर बांध के पांच बड़े और सात छोटे गेट आज खोल दिए गए।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि मंदसौर, नीमच, रतलाम, इंदौर और उज्जैन जिले में अधिक बारिश और नदी-नालों में पानी की अधिक मात्रा को ध्यान में रखते हुए गांधी गर बांध के पांच बड़े और सात छोटे गेट खोलने का निर्णय लिया गया हैं। इस संबंध में जल संसाधन विभाग मंदसौर, नीमच, कोटा, श्योपुर, उज्जैन, इंदौर से भी विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि बांध के जल से प्रभावित होने वाले जिलों कोटा (राजस्थान) और श्योपुर (मध्यप्रदेश) के कलेक्टर एवं चंबल संभागायुक्त से भी चर्चा की गई है।

गांधीसागर के पांच बड़े गेट से एक लाख 44 हजार क्यूसेक पानी और 7 छोटे गेट से 1 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्णय हुआ है, जिस पर अमल किया जा रहा है।

सं गरिमा प्रशांत

वार्ता

image