Friday, Apr 26 2024 | Time 23:07 Hrs(IST)
image
राज्य


गहलोत ने किया अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन

गहलोत ने किया अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन

जयपुर, 25 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार का उत्तरदायित्व बताते हुए कहा है कि वह रोड़वेज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और लगभग दो हजार करोड़ रुपए का अनुदान रोड़वेज को दे चुकी है।

श्री गहलोत गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड़वेज बसों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला यात्रियों के लिए रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। रियायती यात्रा का दायरा बढ़ने से महिलाएं रोड़वेज की साधारण बसों के साथ अब एक्सप्रेस, डीलक्स सहित सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित टर्मिनल से आमजन को यात्रा में सुगमता हो सकेगी। प्रदेश में सैटेलाइट एवं नए बस स्टैण्ड बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में भी अत्याधुनिक बस स्टैण्ड तैयार किया जा रहा है। लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी किराए में छूट दी जा रही है। हरिद्वार में अपने दिवंगत जनों की अस्थी विसर्जन में जाने वाले लोगों के लिए निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को भी रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को निःशुल्क बस यात्रा का लाभ मिला है। राज्य सरकार द्वारा उनके रहने और खाने का प्रबंध भी करवाया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य में पेपर लीक के लिए सख्त कानून बनाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना एवं आरजीएचएस लागू की गई है।

जोरा

जारी वार्ता

More News
भाजपा को दूसरे चरण में ही जीत की सुगंध मिली: स्वतंत्र देव

भाजपा को दूसरे चरण में ही जीत की सुगंध मिली: स्वतंत्र देव

26 Apr 2024 | 11:00 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के रुझानों से श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में चली लहर दूसरे चरण में और भी पुष्ट हो गई है।

see more..
यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए आठ छात्रों का होगा सम्मान

यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए आठ छात्रों का होगा सम्मान

26 Apr 2024 | 10:52 PM

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में अहमदाबाद सरदारधाम में प्रशिक्षण प्राप्त कर यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए आठ छात्रों का राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल की उपस्थिति में भव्य सम्मान समारोह 28 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा।

see more..
अहमदाबाद में यामाहा ने किया म्यूजिक स्क्वायर ‘सिम्फनीज स्टोरी’ लॉन्च

अहमदाबाद में यामाहा ने किया म्यूजिक स्क्वायर ‘सिम्फनीज स्टोरी’ लॉन्च

26 Apr 2024 | 10:48 PM

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) ऑटोमोबाइल और संगीत/ऑडियो ब्रांडों में से एक यामाहा ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना पहला म्यूजिक स्क्वायर ‘सिम्फनीज स्टोरी’ शुक्रवार को लॉन्च किया।

see more..
image