Friday, Apr 26 2024 | Time 22:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मजदूरों पर पुलिस ज्यादती रोके सरकार : मायावती

मजदूरों पर पुलिस ज्यादती रोके सरकार : मायावती

लखनऊ 30 मार्च (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ देश में जारी जबर्दस्त लाॅकडाउन के दौरान जनउपेक्षा एवं जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे। ”

गौरतलब है कि लाकडाउन के दौरान बड़ी तादाद में श्रमिक दिल्ली बार्डर पार कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल पड़े थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रमिकों के लिये बसो का इंतजाम किया गया था और उनके ठहरने और भोजन पानी का इंतजाम किया गया।

सुश्री मायावती ने इससे पहले लाकडाउन से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किये गये आर्थिक पैकेज की तारीफ की थी और कहा था कि अपने-अपने घरों को वापस लौटने को मजबूर लोगों को इधर-उधर बेसहारा भटकने देने के बजाए उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाये।

प्रदीप

वार्ता

image