Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अल्जाइमर के प्रति जागरूकता के लिए आगे आए स्वास्थ्य क्षेत्र: ममता

अल्जाइमर के प्रति जागरूकता के लिए आगे आए स्वास्थ्य क्षेत्र: ममता

कोलकाता, 21 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को स्वास्थ्य सेक्टर (निजी तथा सार्वजनिक) तथा गैर सरकारी संस्थानों से संयुक्त रूप से अल्जाइमर के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की और उम्मीद जतायी कि साथ मिलकर प्रयास करने से इस पर काबू पाया जा सकेगा।

सुश्री बनर्जी के पास स्वास्थ्य मंत्रालय भी है। उन्होंने विश्व अल्जाइमर दिवस के मौके पर कहा, “ मैं सभी सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थानों से एकजुट होने तथा अल्जाइमर के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील करती हूं।”

उन्होंने कहा, “आइए हम सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की मदद करने के अपने संकल्प को मजबूत करें। हम सब मिलकर किसी भी जंग को जीत सकते हैं।”

उल्लेखनीय है कि अल्जाइमर और डिमेंशिया के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। अल्जाइमर डिजीज इंटरनेशनल के अनुसार, इस वर्ष के विश्व अल्जाइमर दिवस की थीम 'डिमेंशिया को जानो, अल्जाइमर को जानो' है।

संतोष जितेन्द्र

वार्ता

image