Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हूँ पहले वे संविधान पर विश्वास जताए-भूपेश

नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हूँ पहले वे संविधान पर विश्वास जताए-भूपेश

सुकमा, 19 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे नक्सलियों से बातचीत करने को तैयार है, पहले वे देश के संविधान पर विश्वास जताए।

श्री बघेल आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुकमा में आकर नक्सलियों से बातचीत करने को तैयार हूं। पहले वे देश के संविधान पर अपना विश्वास जताए। उन्होंने कहा कि पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ा है बाहरी तत्वों के बहकावे में अब जनता नहीं आयेगी। अब धीरे-धीरे ग्रामीण भी इस बात को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुकमा में आज बहुत बदलाव आया है, आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के स्तर में सुधार हुआ है। आदिवासियों की आय में वृद्धि हो रही है और क्षेत्र में लघुवनोपज की खरीदी बढ़ी है। बंद स्कूलों का संचालन फिर से प्रारंभ हो गया है।

श्री बघेल ने कहा कि जिस सुकमा से नक्सलवाद की शुरूवात हुई थी आज वहां नक्सलवाद बहुत पीछे जा चुका है। ग्रामीण जो पहले सुरक्षा कैम्प का विरोध करते थे आज सुरक्षा कैम्प की मांग कर रहे है। ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के मध्य मैत्रीसंबंध स्थापित हो गये हैं। जहां तक नस्सलियों से वार्ता की बात है इसके लिए सरकार हमेशा तैयार है। चर्चा के लिए हमारी ओर से द्वार खुली है जहां चाहे बात हो सकती है लेकिन वार्ता के लिए एक शर्त है कि उन्हें संविधान पर आस्था रखना होगा इसके बगैर संवाद करना मुमकिन नहीं है।

सं नाग

वार्ता

image