Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बहुसंख्यक कट्टरवाद की तरफ बढ़े, तो देश को बचाना आसान नहीं होगा - दिग्विजय

बहुसंख्यक कट्टरवाद की तरफ बढ़े, तो देश को बचाना आसान नहीं होगा - दिग्विजय

इंदौर, 02 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि भारत के बहुसंख्यक यदि कट्टरवाद की तरफ बढ़े, तो इससे देश को बचाना आसान नहीं होगा।

श्री सिंह ने यहां आनंद मोहन माथुर सभागृह में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भाषणों में जिस 'मुस्लिम फोबिया' और 'सांप्रदायिक कट्टरवाद' की बात कर रहे हैं, वो बेहद खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि अल्पसंख्यकों के कट्टरवाद से ज्यादा खतरनाक बहुसंख्यकों का कट्टरवाद है। श्री सिंह ने आरोप लगाते हुये कहा कि देश इसी दिशा में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है।

सं प्रशांत

वार्ता

image