Friday, Apr 26 2024 | Time 21:20 Hrs(IST)
image
खेल


इमाम-उल-हक़ के 151 पर भारी पड़े बेयरस्टो के 128

इमाम-उल-हक़ के 151 पर भारी पड़े बेयरस्टो के 128

ब्रिस्टल, 15 मई (वार्ता) पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक़ के शानदार 151 रन पर इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो 128 रन भारी पड़ गये और इंग्लैंड ने विशाल स्कोर वाला तीसरा वनडे बुधवार को छह विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

पाकिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में ही चार विकेट पर 359 रन बनाकर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। बेयरस्टो ने मात्र 93 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 128 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। बेयरस्टो को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो ने जैसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में 159 रन की साझेदारी की। रॉय ने 55 गेंदों पर 76 रन की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए।

जो रुट ने 36 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और एक छक्का, बेन स्टोक्स ने 38 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और दो छक्के, मोईन अली ने 36 गेंदों पर नाबाद 46 रन में चार चौके और तीन छक्के तथा कप्तान इयोन मोर्गन ने 12 गेंदों पर 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान, इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनर इमाम-उल-हक़ ने 131 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन की जबरदस्त पारी खेली लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ पायी और बेयरस्टो के तूफ़ान ने पाकिस्तान को अस्त-व्यस्त कर दिया। पाकिस्तान की पारी हैरिस सोहैल ने 41, कप्तान सरफराज अहमद ने 27, आसिफ अली ने 52 और इमाद वसीम ने 22 रन बनाये।

इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 67 रन पर चार विकेट और टॉम करेन ने 74 पर दो विकेट लिए।

 

More News
रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

रोमांच से परिपूर्ण होगा राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला

26 Apr 2024 | 8:34 PM

लखनऊ 26 अप्रैल (वार्ता) गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पिछले लगातार दो मुकाबलों में हराने वाली लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) शनिवार को अपने घरेलू मैदान में मजबूत राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

see more..
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

26 Apr 2024 | 7:45 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image