Friday, Apr 26 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारत शीर्ष पर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारत शीर्ष पर

दुबई, 10 सितंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम अपने मौजूदा प्रदर्शन की बदौलत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पदक तालिका में सर्वाधिक 120 अंक लेकर शीर्ष पर है।

भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज़ में अपने दोनों टेस्ट जीते हैं और उसके सर्वाधिक 120 अंक है। वह अभी तालिका में शीर्ष स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा पहली बार करायी जा रही टेस्ट चैंपियनशिप के तहत मौजूदा सीरीज़ इसी चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने एक एक टेस्ट जीते हैं और दोनों 60-60 अंक लेकर दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

आस्ट्रेलिया ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है तथा 56 अंक लेकर वह चौथे नंबर पर जबकि इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है। दोनों टीमों के एकसमान 32-32 अंक है।

हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने एकमात्र टेस्ट मुकाबले में बंगलादेश को उसी के घरेलू मैदान चटगांव में पराजित किया है। हालांकि 224 रन की जीत के बावजूद राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम को इसका फायदा नहीं मिल सका है क्योंकि टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चरण में 31 मार्च 2018 तक की शीर्ष नौ टीमों को ही शामिल किया गया है जिससे अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड इससे बाहर हो गये हैं।

वहीं अफगानिस्तान और बंगलादेश के बीच हुई सीरीज़ में एकमात्र टेस्ट ही खेला गया था जबकि नियमानुसार चैंपियनशिप में कम से कम दो टेस्ट होना अनिवार्य है। इस मैच में हारने के बावजूद बंगलादेश की टीम तालिका में सातवें नंबर पर है। छठे नंबर की वेस्टइंडीज़, सातवें नंबर की बंगलादेश, आठवें नंबर की पाकिस्तान और नौवें नंबर की दक्षिण अफ्रीका ने फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों के लिहाज़ से अपना खाता नहीं खोला है।

प्रीति

वार्ता

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
image