Friday, Apr 26 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोविड -19 जांच की स्वदेशी किट विकसित

कोविड -19  जांच की स्वदेशी किट विकसित

बेंगलुरु ,26 सितम्बर (वार्ता) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने कोविड-19 की जांच के लिए स्वदेशी किट ‘ग्लोबल टीएम’विकसित की है जो करीब डेढ़ घंटे में रिपोर्ट दे देगी।

आईआईएससी के स्टार्टअप एक्वाईन बायोटेक ने रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज पॉलिमरेज चेन रिएक्शन की पद्धति पर इस किट को तैयार किया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसे मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा उपयोग में लाने की अनुमति दे दी है। आईआईएसी में बायोकेमिस्ट्री के प्रोफेसर एवं ग्लोबल टीएम’ के संस्थापक उत्पल टटु ने कहा ,“ इस किट से मरीजों के नमूनों में कोविड-19 की जांच रिपोर्ट महज डेढ़ घंटे में मिल जायेगी।”

प्रोफेसर टुटु ने कहा,“ हमारा स्टार्ट अप कोविड -19 महामारी की शरूआत के कईं साल पहले से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पर काम रहा है। इस अनुभव से हमारे इंजीनियरों को इस किट को विकसित करने में मदद मिली।”

उन्होंने कहा कि यह किट प्रयोग करने में आसान है और इसकी जांच रिपोर्ट शत-प्रतिशत सही आती है। एक्वाईन बायोटेक को जूनॉटिक समेत विभिन्न संक्रामक बीमारियों पर काम करने का 30 वर्षों का अनुभव है।

आशा जितेन्द्र

वार्ता

image