Friday, Apr 26 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
States » Other states


कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत के लिए मांगा समय

कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत के लिए मांगा समय

बेंगलुरु, 12 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक में पिछले एक सप्ताह के भीतर 14 विधायकों के इस्तीफे और जनता दल (सेक्युलर)- कांग्रेस गठबंधन सरकार के समक्ष उत्पन्न संकट के बावजूद मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने अपनी तरफ से पहल करते हुए विधानसभा में विश्वास मत पेश करने के लिए समय तय करने की मांग की है।
श्री कुमारस्वामी ने 11 दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सदन में कहा कि बागी विधायकों की ओर से उनकी सरकार को चेतावनी के बावजूद प्रश्न काल जारी है और वह अध्यक्ष से अपना बहुमत साबित करने के लिए तिथि तय करने की मांग करेंगे। उन्होंने अध्यक्ष से कहा, “ मैं इस सत्र में बहुमत सिद्ध करने के लिए आपकी अनुमति और समय मांग रहा हूं।”
दूसरी तरफ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार अल्पमत में है और मुख्यमंत्री को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री के विश्वास मत संबंधी बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा अपने कक्ष में चले गये और अग्रिम कार्रवाई के संबंध में विधि विशेषज्ञों से चर्चा की।
टंडन.श्रवण
वार्ता

image