Friday, Apr 26 2024 | Time 12:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लल्लू ने निषाद समाज के लोगों को सौंपा 10 लाख का चेक

लल्लू ने निषाद समाज के लोगों को सौंपा 10 लाख का चेक

लखनऊ.प्रयागराज 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को बसवार गांव पहुंच कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा भेजे गये 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेक को निषाद समुदाय के लोगों को सौंपा और एलान किया कि निषाद समुदाय को उनका हक दिलाने के लिये पार्टी एक मार्च से नदी अधिकार यात्रा की शुरूआत करेगी।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, कई प्रदेश पदाधिकारी, प्रयागराज के जिला अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

पार्टी प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि पिछले दिनों बसवार, प्रयागराज में पुलिस प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय के लोगों की नावें तोड़ी गईं, उनके घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों को मारा-पीटा गया था। निषाद समुदाय के साथ हुए उत्पीड़न और अत्याचार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत तमाम नेताओं ने 21 फरवरी को बसवार पहुंचकर पुलिस उत्पीड़न के शिकार हुए निषाद समुदाय के लोगों से मिलकर बात सुनी एवं उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी निषाद समुदाय के अधिकारों के लिए उनके साथ खड़ी है।

श्रीमती वाड्रा ने निषाद समुदाय के लोगों से बातचीत में कहा था कि निषाद समाज का नदियों से गहरा नाता है लेकिन भाजपा सरकार में खनन माफियाओं एवं सरकार के गठजोड़ के चलते निषाद समुदाय के लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिन संसाधनों पर पहला हक निषाद समुदाय का है उन्हें उस हक से वंचित किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव के संदेश को लेकर श्री लल्लू निषादों के अधिकार और आजीविका को सुनिश्चित करने के लिए नदी अधिकार यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए बसवार, प्रयागराज पहुंचे। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा निषाद समुदाय को उनके हक से वंचित करने के लिए एवं प्रताड़ित करने के लिए खनन माफियाओं को नदी का पूर्ण अधिकार सौंप दिया है जिसके विरोध में कांग्रेस आगामी एक मार्च से 20 मार्च तक नदी अधिकार यात्रा निकाल रही है जो प्रयागराज से शुरू होकर 20 मार्च को बलिया में समाप्त होगी।

प्रदीप

वार्ता

More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image