Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


स्टालिन ने श्रीलंका धमाकों की निंदा की

स्टालिन ने श्रीलंका धमाकों की निंदा की

चेन्नई 21 अप्रैल (वार्ता) द्रमुक मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टॉलिन ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और बट्टीकोआ के चर्च और होटलों में हुए में सिलसिलेवार धमाके को ‘हृदय विदारक’ बताते इनके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने एक बयान में इस घटना की कड़ी निंदा की। इन धमाकों में 140 लोगों की मौत हाे गयी और 500 से ज्यादा लोगों घायल हुये है।

उन्होंने कहा कि ईस्टर के दिन हुए धमाकों ने ईलम तमिलों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच डर पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा श्रीलंका सरकार को साम्पदायिक लोगों की पहचान कर कड़े कदम उठाने चाहिए और धमाकों के पीछे की ़

उन्होंने ऐसी घटनाओं में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है ।हाल ही में न्यूजीलैंड में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। श्री स्टालिन ने कहा कि यह मानवता के लिए चुनौती है।

श्री स्टालिन ने कहा कि सभी मानवतावादी शक्तियों को इसे हराने के लिए एक साथ आना चाहिए। उन्होंने धमाकों से प्रभावित विदेशियों सहित तमिलों और अन्य लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का आह्वान किया ।

 

image