Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सपा-बसपा ने जारी की सीटों की सूची

सपा-बसपा ने जारी की सीटों की सूची

लखनऊ 21 फरवरी (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच सीटों के बंटवारे का गुरूवार को औपचारिक एलान कर दिया गया।

बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति के अनुसार बसपा प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 38 पर किस्मत आजमायेगी जबकि सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिये छोड़ी गयी है जबकि तीन पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

बसपा के सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरनगर,बागपत और मथुरा सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के लिये छोड़ी गयी है हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

यहां दिलचस्प है कि इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया था कि सपा और बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जबकि दो सीट कांग्रेस और दो सहयोगी दलों के लिये छोडी गयी है लेकिन आज की लिस्ट के अनुसार बसपा की सीटें पिछली घोषणा के अनुरूप है हालांकि सपा के हिस्से में एक सीट की कमी आयी है।

प्रदीप

वार्ता

image