Friday, Apr 26 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
राज्य


ब्रिक्स देशों का साहित्योत्सव शुरू हो : प्रह्लाद पटेल

ब्रिक्स देशों का साहित्योत्सव शुरू हो : प्रह्लाद पटेल

क्यूरटिबा (ब्राजील) 13 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि संस्कृति के क्षेत्र में आपसी सहयोग एवं मैत्री से ब्रिक्स के सदस्य देशों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं।

श्री पटेल ने ब्राजील के क्यूरटिबा शहर में ब्रिक्स के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा ही ब्रिक्स को महत्व प्रदान किया है और यह आपसी हितों तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में विचार-विमर्श करने और सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने का एक अच्छा मंच बन गया है।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा काफी समृद्ध रही है और सबने आपस में इसे साझा करके संबंधों को मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि साहित्य, संस्कृति, कला संग्रहालय और रंगमंच तथा फिल्म आदि क्षेत्रों में सभी देशों ने एक-दूसरे को सहयोग प्रदान किया है और इससे नयी सांस्कृतिक ऊंचाईयां विकसित हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में चीन में ब्रिक्स देशों की दूसरी बैठक में संग्रहालय, पुस्तकालय, रंगमंच एवं कला विथिका के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए करार भी हुए।

श्री पटेल ने ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच साहित्य महोत्सव आयोजित करने तथा एक-दूसरे की रचनाओं का अनुवाद करने एवं लेखकों और कलाकारों के आदान-प्रदान करने का प्रस्ताव किया। उन्होंने ब्रिक्स के सदस्य देशों को कला एवं साहित्य का बाजार विकसित करने के लिए एक दूसरे का साथ देने का भी आह्वान किया ताकि एक रचनात्मक व्यवस्था तैयार करने को कहा।

श्री पटेल ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय एक संयुक्त प्रदर्शनी भी आयोजित करेगा। यह प्रदर्शनी ब्रिक्स एलायंस ऑफ म्यूजियम आर्ट गैलरी के सहयोग से आयोजित की जायेगी।

अरविंद, उप्रेती, टंडन

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image