Friday, Apr 26 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अपनी तैयारी बनाए रखें: भार्गव

विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अपनी तैयारी बनाए रखें: भार्गव

भोपाल, 07 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी ही पार्टी के विधायकों को तैयारियां बनाए रखने को कहा है।

श्री भार्गव ने यहां जारी पत्र में कहा है कि आगामी दिसंबर माह में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होने वाला है। इसलिए पार्टी के विधायक अपने अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को शीतकालीन सत्र के दौरान उठाने की तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को विधानसभा में उठाना हम सब जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है।

पत्र में श्री भार्गव ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा है कि यदि अपने ऊपर भोपाल स्थित विशेष न्यायालय में आपराधिक या कोई अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित हैं, इसकी भी जानकारी भेंजे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी विधायकों से किसानों की कर्जमाफी, अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित खरीफ की फसलों की जानकारी सहित जनहित से जुड़ी अन्य समस्याओं की जानकारी भी एकत्रित कर भेंज, जिससे की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाया जा सके।

बघेल

वार्ता

image