Friday, Apr 26 2024 | Time 11:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को वाराणसी में ‘विशेष सेवा सप्ताह’ शुरू

मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को वाराणसी में ‘विशेष सेवा सप्ताह’ शुरू

वाराणसी, 14 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन 17 सितंबर के अवसर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित ‘विशेष सेवा सप्ताह’ के पहले दिन शनिवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरियारपुर ग्राम पंचायत में आयोजित विशाल शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने किया।

आयोजकों ने बताया कि इस शिविर में करीब डेढ़ हजार से ज्यादा नेत्र रोगियों की जांच नि:शुल्क कर उन्हें दवा एवं चश्मे वितरित किये गए।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी एवं रविंद्र जायसवाल, विधायक अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, सौरभ श्रीवास्तव समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

डॉ0 तिवारी के अनुसार, 20 सितंबर तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित विशेष शिविरों में स्वास्थ्य जांच से लेकर विवाह एवं निकाह के पंजीयन समेत सरकार की अनेक जनकल्याणकरी सेवाओं का लाभ वाराणसी और आसपास की जनता को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को मैदागिन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विवाह एवं निकाह के पंजीयन की व्यवस्था की जाएगी। जिन लोगों के विवाह या निकाह हो चुके हैं, वे संबंधित कागाजतों के साथ शिविर में आकर तत्काल पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के तमाम अधिकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे और वे कागजातों की आवश्क जांच-पड़ताल के बाद तत्काल पंजीयन प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

श्री तिवारी ने बताया रविवार को कैंट विधानसभा में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिवस 16 सितंबर को मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित की जाएगी।

डॉ तिवारी ने बताया कि मैदागिन स्थित इसी शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवासों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के अलावा पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। कन्या सुमंगला योजना, पोषण मिशन, विधवा पेंशन, उज्जवला योजना समेत कृषि एवं श्रम समेत तमाम विभागों के विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी स्वास्थ्य शिविर में लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में 550 लोगों द्वारा रक्त दान किए जाने की संभावना के मद्देनजर तैयारियां की जा रही है।

वाराणसी (दक्षिणी) विधान सभा के विधायक एवं पर्यटन मंत्री डॉ तिवारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य शिविर की तमाम व्यवस्था के बारे में आवश्यक निर्देश दे दिये गए हैं। रक्तदान शिविर में भीषण गर्मी के मद्देनजर वातानुकूलित व्यवस्था कराये जाने भी निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पांचवें दिन अर्थात 18 सितंबर को रोहनियां विधानसभा क्षेत्र में गो-सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें पशुओं का टीकाकरण, उनके इलाज के अलावा निराश्रित पशुओं को गोद लेकर उनकी देखभाल करने वाले 60 लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। 19 सितंबर को पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र में निराश्रित महिलाओं एवं विधवाओं के कल्याण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिवस 20 सितंबर को लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए बृहद कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण सहित उन्हें ट्राई साइकिल, बैसाखी, सुनने की मशीन वितरण की लाएंगी।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image