Friday, Apr 26 2024 | Time 06:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की रिपोर्ट में झांसी मंडल प्रदेश में अव्वल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की रिपोर्ट में झांसी मंडल प्रदेश में अव्वल

झांसी 08 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की तीस संकेतांकों पर आधारित प्रदेश स्तरीय रिपोर्ट 2019-20 में झांसी मंडल को प्रथम स्थान मिला है।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल डॉ, विनय कृष्ण सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि मंडलायुक्त के निर्देशन में चलाये गए इन कार्यक्रमों में मिली उपलब्धि के लिए सभी टीम बधाई की पात्र हैं। उनका कहना है कि हमारा प्रयास होगा कि झांसी मण्डल स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य में भी अग्रणी बना रहे।

एनएचएम की ओर से तीस इंडीकेटर (संकेतांकों) पर आधारित रिपोर्ट में डीपीएम रैंकिंग, यूपी हेल्थ डैशबोर्ड पर 14 इंडीकेटर, व जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय और कार्यकारी समिति की बैठकों के कार्यवृत की गुणवत्ता के आधार पर जिलों की रैकिंग को आधार बनाते हुए ओवरआल इंडेक्स वैल्यू की गणना की गई है। इंडेक्स वैल्यू के आधार पर जनपद एवं मंडल स्तर की रैकिंग तैयार की गई है। इस रैकिंग में झांसी मंडल प्रथम स्थान पर है जबकि प्रदेश के पांच टाप जनपदों में जालौन का स्थान भी है।

सिफ़प्सा के मंडलीय प्रबन्धक आनंद चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, क्वालिटी एश्योरेंस, आयुष, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, कम्युनिटी प्रोसेस, एमआईएस पोर्टल फीडिंग, योजनाओं का अनुश्रवण समेत 30 बिंदुओं पर रैंकिंग जारी की है। इसके अलावा जनपद स्तर पर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड के 14 इंडीकेटर में प्रसव उपरांत देखभाल, संस्थागत प्रसव, सेजेरियन डिलेवरी, क्षय रोग चिह्नीकरण, एचआईबी स्क्रीनिंग, प्रसव के दौरान हेपेटाइटिस बी की जांच, परिवार नियोजन, संपूर्ण टीकाकरण, आशा को प्रोत्साहन राशि भुगतान आदि में मण्डल ने उल्लेखनीय कार्य किया है साथ ही जालौन जनपद प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा है।

उन्होंने बताया कि यह सूची शुक्रवार चार सितंबर को एनएचएम की मिशन निदेशक की ओर से जारी की गई है। इसमें पहले स्थान पर झासी, दूसरे पर लखनऊ, तीसरे पर अयोध्या, चौथे पर मेरठ और पांचवे पर कानपुर मण्डल का स्थान है।

सोनिया

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image