Friday, Apr 26 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


युवावस्था में विधवाओं के लिये नई पेंशन योजना, आय सीमा कटौती करने पर विचार: जयराम

युवावस्था में विधवाओं के लिये नई पेंशन योजना, आय सीमा कटौती करने पर विचार: जयराम

शिमला, 29 अगस्त (वार्ता) हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार युवावस्था में विधवा होने वाली महिलाओं के लिये नई पेंशन योजना लागू करने और इसके लिये आय सीमा में कटौती करने पर विचार कर रही हैं।

श्री ठाकुर ने राज्य विधानसभा के मौनसून सत्र के दौरान गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक सुखराम चौधरी द्वारा पूछे गए एक अनुपूरक प्रश्न के जबाव में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष के कम आयु वाली विधवाओं को मिलने वाली पेंशन के लिए आय सीमा में कटौती करने पर प्रदेश सरकार विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कम आयु की विधवाओं का हरसंभव लाभ देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी ने अच्छा सुझाव दिया है और सरकार इस पर गम्भीरता से विचार करेगी। आय सीमा कम करने बारे में विचार करेंगे।

सदन में इससे पहले भाजपा विधायक कमलेश कुमारी के एक सवाल पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल ने कहा कि सरकार कम उम्र की विधवाओं को सशक्त बनाने के लिए नई योजनाएं शुरू करने जा रही है। सरकार विधवाओं को किसी भी नर्सिंग संस्थान में प्रशिक्षण देने और इनकी हरसम्भव सहायता देने के लिए प्रयासरत है। जो महिलाएं कम पढ़ी-लिखी हैं उन्हें कौशल विकास निगम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वरोजगार के लिए उचित वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

सं.रमेश1755वार्ता

More News
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image