Friday, Apr 26 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


छात्र राजद के राजभवन मार्च के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की

पटना 23 जून (वार्ता) बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम-एईएस) से हो रही बच्चों की मौत रोकने में नीतीश सरकार की विफलता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आज राजभवन मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई।
राजद के यहां वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय से छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। मार्च के आयकर चौराहा पर पहुंचते ही वहां बड़ी संख्या में पहले से मुस्तैद पुलिस के जवानों ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस और मार्च में शामिल छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ देर तक धक्का-मुक्की हुई।
इस दौरान भीड़-भाड़ वाले आयकर चौराहा के निकट कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। मार्च को आगे बढ़ने से रोके जाने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिसकर्मी सूझबूझ का परिचय देते हुये मार्च में शामिल 11 सदस्यों की टीम को राजभवन लेकर गए। इसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए।
उपाध्याय सूरज
वार्ता
image