Friday, Apr 26 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सातवें वेतन पुनरीक्षण के आधार पर पेंशन निर्धारण नहीं करने पर धरना

दरभंगा, 17 अक्टूबर (वार्ता) ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय, दरभंगा के अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी सातवें वेतन पुनरीक्षण के आधार पर पेंशन निर्धारण नहीं करने एवं बकाया विवरणी तैयार नहीं करने की उपेक्षा नीति के खिलाफ 20 अक्टूबर को कुलपति आवास में आयोजित सिंडिकेट की बैठक के समक्ष सांकेतिक धरना देंगे।

स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स एवं नन-टीचिंग इम्प्लाइज के अध्यक्ष डॉ० रमानंद ठाकुर एवं महासचिव डॉ० हरि नारायण सिंह, कार्यकारिणी के सदस्य डॉ० ब्रजमोहन मिश्रा, डॉ० ईश्वरचंद्र वर्मा, डॉ० लाल मोहन झा, डॉ० काशी कांत मिश्रा, प्रो० देवेन्द्र प्रसाद तथा प्रो० सत्यनारायण ठाकुर ने कुलपति को सम्मिलित हस्ताक्षर युक्त स्मार-पत्र सौंपकर विश्वविद्यालय के सौतेले व्यवहार तथा पेंशनधारियों को दोयम दर्जा का नागरिक समझने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सातवें वेतनमान के तहत पेंशनधारियों के पेंशन निर्धारण की दिशा में अत्यधिक धीमी गति से काम हो रहा हैं। सरकार का निर्देश आये 223 दिन बीत चुके है लेकिन प्रगति 25 प्रतिशत भी नहीं हुई हैं। यह दुखद है तथा आक्रोश का विषय भी है।

श्री ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों का वेतन निर्धारण तथा बकाया विवरणी 19 सितंबर 2019 के वेतन निर्धारण समिति की बैठक में पास कराकर 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित होने वाली अभिषद् के की बैठक के एजेंडा नंबर 13 में अनुमोदन के लिए दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकेतर कर्मी के निर्धारण से उन्हें आपत्ति नहीं है लेकिन राज्य सरकार जबतक पेंशनधारियों का भी पेंशन निर्धारण एवं बकाया विवरणी बनकर नहीं जायेगा तबतक कोष विमुक्त नहीं करेगी। यदि विश्वविद्यालय चाहे तो 15 दिनों में सारा कार्य संपादित हो सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर को धरनास्थल पर वृद्ध एवं वरिष्ट नागरिकों के लिए दरी-चादर, पेयजल एवं डॉक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चत करने का निवेदन कुलपति महोदय से किया गया है। स्मार पत्र की प्रतिलिपि कुलसचिव तथा कुलानुशासक को भी दी गयी है। इसी दिन दो बजे से कुलपति के आवासीय कार्यालय में अभिषद् की बैठक आयोजित है। इसी मांग को लेकर उसी समय कार्यरत शिक्षकों का भी धरना है और उनके नेताओं ने भी पेंशनधारियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।
सं.सतीश
वार्ता
More News
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 4:14 PM

पटना 26 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में आज अपराह्न तीन बजे तक लगभग 44.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image