Friday, Apr 26 2024 | Time 09:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू कराने सड़कों पर उतरा प्रशासन

मुंगेर, 24 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार के लॉकडाउन आदेश को शत प्रतिशत लागू कराने को जिले की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आज जिला मुख्यालय के सड़कों कर पैदल मार्च किया।
सुश्री सिंह ने आज अपराह्न मुंगेर मुख्यालय की सड़कों पर उतरीं और पैदल मार्च किया। हालांकि, मुंगेर मुख्यालय की सभी प्रमुख सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं। सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे । आवश्यक सेवाएं खुली हैं ।
वहीं, दूसरी ओर मुंगेर मुख्यालय के चौक बाजार में ठेले पर फल और सब्जी बेचने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों को लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है । उन्होंने स्पष्ट चेतावनी भी दी हैं कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
सं.सतीश
वार्ता
image