Friday, Apr 26 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


खेल नीति- 2020 के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे : हेमंत

रांची, 17 जुलाई (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में खेले जाने वाले खेल एवं खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की जरूरत पर बल देते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा करने से प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में भाग लेने के अनुरूप तैयार किया जा सकेगा।
श्री सोरेन ने यहां खेल नीति 2020 की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि एक पोर्टल प्रारंभ करें, जहां राज्य के खिलाड़ी अपना ब्योरा दर्ज कर सकें। खिलाड़ियों का डाटाबेस तैयार करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, “ राज्य में खेले जाने वाले खेल एवं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दें, जिससे प्रतिभा की पहचान हो सके। इन प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में भाग लेने के अनुरूप तैयार किया जा सके। यह खेल नीति को और कारगर बनाने में सहायक होगा। खेल नीति 2020 का परिणाम पांच वर्ष बाद सामने आएगा।
सतीश सूरज
वार्ता
image