Friday, Apr 26 2024 | Time 09:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


आपदा को अवसर में बदलने की जरूरत : प्रो. सिंह

दरभंगा, 24 फरवरी (वार्ता) देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रोफेसर एच. के. सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना को बड़ी आपदा बताया और कहा कि आपदाओं को अवसर के रूप में बदलने की जरूरत है।
प्रो. सिंह ने आज यहां ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 का प्रभाव’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के पश्चात भारतीय अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान को आत्मसात करने की जरूरत है। कोविड की परिस्थितियों ने भारतीय जीवन पद्धति की उपादेयता को पुनः एक बार स्थापित कर दिया है। अब भारतीय सोच के साथ वैश्विक स्तर पर बेहतर साबित करना है।
सत्र में बतौर मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ऑनलाइन जुड़े रहे । दरभंगा से बाहर रहने के कारण शारीरिक तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन वह पूरे उद्घाटन सत्र के दौरान जुड़े रहे।
सं.सतीश
वार्ता
image