Friday, Apr 26 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीएम पोषण योजना से गरीबों के 12 करोड़ बच्चों को मिलेगी कुपोषण से मुक्ति : सुशील

पटना 30 सितंबर (वार्ता) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि केंद्र की पीएम पोषण योजना से देश के 11 लाख सरकारी स्कूलों के 12 करोड़ बच्चों को आहार के साथ पोषण भी प्राप्त होगा और उन्हें कुपोषण से मुक्ति मिलेगी।
श्री मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि पीएम पोषण योजना का सीधा लाभ गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील योजना को व्यापक और पोषणयुक्त बनाने पर सरकार 1.30 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता बढाने के लिए बाल रक्षा किट लांच करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिर साबित किया है कि उनकी सरकार ही गरीबों की सरकार है।
शिवा सूरज
वार्ता
image