Friday, Apr 26 2024 | Time 09:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


एनटीपीसी के कहलगांव संयंत्र में कोयले की भारी किल्लत, बिजली उत्पादन होगा प्रभावित

भागलपुर 09 अक्टूबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार के भागलपुर जिले में स्थित 2340 मेगावाट के कहलगांव बिजली संयंत्र में कोयले की भारी कमी से विद्युत उत्पादन के प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।
कहलगांव बिजली संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने शनिवार को यहां बताया कि ईस्टर्न कोल फिल्ड (ईसीएल) की राजमहल परियोजना में उत्खनन कार्य के बाधित होने के कारण वहां से कहलगांव बिजली संयंत्र को जरूरत के मुताबिक कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे संयंत्र के कोयले का स्टॉक घटकर करीब पचास हजार मीट्रिक टन रह गया है, जो दो-तीन दिनों के लिए पर्याप्त है।
श्री सिंह ने बताया कि इस संयंत्र की सभी सातों इकाइयों के परिचालन के लिए प्रतिदिन करीब 40 हजार मीट्रिक टन कोयले की जरूरत होती है। लेकिन, ईसीएल से अभी मुश्किल से करीब बारह हजार मीट्रिक टन ही कोयला मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में कोयला नहीं मिलने से संयंत्र के स्टॉक मे रखे कोयले की खपत परिचालन मे करनी पड़ रही है।
सं सूरज
जारी वार्ता
image