Friday, Apr 26 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस कैंसर के लाइलाज मरीजों की देखभाल के लिए उपयोगी : तारकिशोर

पटना 29 जुलाई (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज कहा कि महावीर कैंसर संस्थान का पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस कैंसर के लाइलाज मरीजों की देखभाल के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
श्री प्रसाद ने शुक्रवार को यहां कैंसर के लाइलाज और मरणासन्न मरीजों की देखभाल के लिए बिहार का पहला और दिल्ली के बाद हिन्दी पट्टी का दूसरा पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस का उद्घाटन किया। महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान के तीसरे कैंपस के रूप में पटना के भूतनाथ रोड में इसकी शुरुआत की गई है। यह 'आंजनेय अनुग्रह' के नाम से जाना जाएगा।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान का पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस कैंसर के लाइलाज मरीजों की देखभाल में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि महावीर मन्दिर नर सेवा-नारायण सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। मन्दिर के दान के एक-एक सिक्के को संभालकर शानदार प्रबंधन और समर्पण भाव से जिस प्रकार महावीर मन्दिर द्वारा छह से ज्यादा अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है वह अनुकरणीय है।
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि हॉस्पीस में आनेवाले मरीज अपनी स्वेच्छा से कोई भी राशि अंशदान के रूप में दे सकते हैं। अस्पताल की ओर से कोई शुल्क निर्धारित कर नहीं लिया जाएगा। एकदम गरीब मरीजों को हॉस्पीस की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में कम खर्च में कैंसर के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाओं और उचित चिकित्सकीय देखभाल से बिहार ही नहीं बल्कि नेपाल, भूटान, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों एवं देश के अन्य राज्यों तक के लाखों मरीजों को ठीक किया गया है। अब एडवांस स्टेज और लाइलाज कैंसर मरीजों के लिए पैलिएटिव केयर एंड हाॅस्पीस शुरू किया गया है। यहां कैंसर के एडवांस स्टेज के मरीजों की विशेष चिकित्सा के साथ-साथ लाइलाज और मरणासन्न मरीजों की समुचित सेवा-सुश्रुसा होगी।
महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल. बी. सिंह ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान के इस नये परिसर में 51 मरीजों को एक साथ रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से महावीर कैंसर संस्थान द्वारा 100 बेड का दूसरा पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस का कार्यारंभ अगले वित्तीय वर्ष में होगा। एडवांस स्टेज और लाइलाज कैंसर मरीजों के सपोर्टिव मेडिकल केयर के लिए सभी जरूरी उपकरण यहां उपलब्ध हैं। दक्ष चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की चौबीस घंटे सेवाएं यहां उपलब्ध रहेंगी।
महावीर कैंसर संस्थान की चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि पैलिएटिव केयर एंड हॉस्पीस में पैलिएटिव कीमोथेरेपी की सुविधा रहेगी। एडवांस स्टेज के कैंसर मरीजों को पैलिएटिव केयर के बाद सुधार होने पर वापस महावीर कैंसर संस्थान में इलाज किया जाएगा जबकि ऐसे मरीज जो पैलिएटिव केयर से भी ठीक नहीं हो सकते, उनके लिए हॉस्पीस की सुविधा दी जाएगी जहां समुचित देखभाल से उनके बचे हुए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा।
सूरज
वार्ता
More News
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 44.24 फीसद मतदाताओं ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 4:14 PM

पटना 26 अप्रैल (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में आज अपराह्न तीन बजे तक लगभग 44.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image