Friday, Apr 26 2024 | Time 09:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोडरमा : स्क्रैप कटिंग के दौरान सिर पर लोहा गिरने से मजदूर की मौत

कोडरमा 23 मई (वार्ता) झारखंड के कोडरमा जिले में जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह स्थित गैडे फैक्ट्री में आज स्क्रैप कटिंग के कार्य के दौरान लोहे का एंगल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि गैड़े फैक्ट्री में पिछले एक महीने से कोलकाता की कंपनी आरकेपीआर विन्मय प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा स्क्रैप कटिंग का कार्य कराया जा रहा है। कार्य के दौरान आज बिहार के सिवान निवासी मजदूर प्रमोद साव (43) के सिर पर लोहे का एक एंगल गिर गया और वह घायल हो गया। मजदूर को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि स्क्रैप कटिंग के दौरान कंपनी की ओर से मजदूर को सुरक्षा हेलमेट, ग्लब्स और सेफ्टी जूता उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिले की कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण के जोखिम भरे कार्य कराए जा रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन इस प्रकार के हादसे सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों महतोअहरा के जेकेआई फैक्ट्री में भी काम के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
सं. सूरज
वार्ता
image