Friday, Apr 26 2024 | Time 13:03 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंडिगो का मुनाफा 56 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 56.40 प्रतिशत बढ़कर 762.03 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 4,87.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गयी। आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 5,158.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,449.79 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। इस प्रकार इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। परिचालन से प्राप्त आय 23.90 प्रतिशत बढ़कर 6,177.88 करोड़ रुपये पर और अन्य आय 58.2 प्रतिशत बढ़कर 271.91 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
कंपनी अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुये कहा, “तिमाही के दौरान 7.6 अरब रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा करते हुये मुझे प्रसन्नता है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि हमने एटीआर विमानों के साथ क्षेत्रीय परिचालन शुरू करने का अपना वादा भी पूरा किया जिससे हम देश के कई शहरों को जोड़ने में कामयाब होंगे।” उन्होंने गत 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही को इस मायने में भी महत्त्वपूर्ण बताया कि इस दौरान कंपनी के यात्रियों की संख्या 20 करोड़ के पार पहुँच गयी जबकि उसकी उड़ानों की संख्या एक हजार से प्रति दिन के पार पहुँच गयी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का व्यय भी बढ़ा है। कुल व्यय 18 फीसदी बढ़कर 5,378.19 करोड़ रुपये पर हो गया। विमान ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर इस मद में उसका खर्च 20.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,016.01 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेहतर राजस्व प्रबंधन के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।
अजीत अर्चना
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image