Friday, Apr 26 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बजट और तिमाही परिणाम तय करेंगे बाजार की दिशा

बजट और तिमाही परिणाम तय करेंगे बाजार की दिशा

मुम्बई 28 जनवरी (वार्ता) पिछले सप्ताह डेढ़ प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह पेश किये जाने वाले केंद्रीय बजट, कंपनियों के तिमाही परिणाम और वैश्विक रुख तय करेंगे।

अागामी सप्ताह 29 जनवरी को बजट सत्र शुरू होने वाला है और यह नौ फरवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाना है और एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश करेंगे। बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा। अगले सप्ताह एचडीएफसी और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी किये जाने वाले हैं। इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान, वाहन बिक्री के आंकड़े और पीएमआई के आंकड़े भी शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे।

वैश्विक तेजी के बीच दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की सकारात्मक रिपोर्ट और विदेशी संस्थागत निवेशकों के मजबूत निवेश के दम पर गत सप्ताह शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगायी। मजबूत निवेश धारणा के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 36,000 अंक और निफ्टी 11,000 अंक के मनोवैज्ञाानिक स्तर के पार पहुंचा। सेंसेक्स 1.52 प्रतिशत यानी 538.86 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 36,050.44 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 1.61 प्रतिशत यानी 174.95 अंक की साप्ताहिक तेजी के साथ 11,069.65 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों में कम लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत चढा जबकि स्मॉलकैप में 0.59 फीसदी की गिरावट रही।

आलोच्य सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में चार दिन कारोबार हुआ। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा। सप्ताह में तीन दिन शेयर बाजार बढ़त में और आखिरी दिन यानी गुरुवार को गिरावट में बंद हुए।

कारोबार के पहले दिन सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बेहतरीन तिमाही परिणाम तथा ओएनजीसी द्वारा एचपीसीएल के अधिग्रहण का समझौता पूरा होने से ऊर्जा क्षेत्र में आयी जबरदस्त तेजी से सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत यानी 286.43 अंक चढ़कर 35,798.01 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 0.66 प्रतिशत यानी 71.50 अंक की बढ़त के साथ 10,966.20 अंक पर रहा।

मंगलवार को विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच भारत की विकास दर के संबंध में आईएमएफ की रिपोर्ट अौर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की जोरदार लिवाली से सेंसेक्स 0.96 प्रतिशत यानी 341.97 अंक चढ़कर 36,139.98 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 1.07 प्रतिशत यानी 117.50 अंक की बढ़त के साथ 11,083.70 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले सप्ताह बुधवार को सेंसेक्स 35 हजार अंक के स्तर काे पहली बार पार पहुंचा था और उसके बाद लगातार तेजी का रूख कायम रहा और मात्र पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 35 हजारी से 36 हजारी हो गया।

बुधवार को अधिकतर विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव के बावजूद शेयर बाजार में लगातार छठे दिन आज भी तेजी का रूख कायम रहा और सेंसेक्स 21.66 अंक की मामूली तेजी के साथ 36161.64 अंक के रिकार्ड स्तर पर तथा निफ्टी 2.30 अंक की बढ़त के साथ 11,086.00 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि कारोबार के आखिरी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की लगातार छह दिन से जारी बढ़त थम गयी। निवेशकों की मुनाफावसूली, जनवरी डेरेवेटिव के समाप्त होने और क्रूड तेल के दाम में बढोतरी को देखते हुए निवेशकों ने सतर्कता बरती जिससे सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में बंद हुए।

अर्चना आजाद

जारी वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image