Friday, Apr 26 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
बिजनेस


विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत की तेजी में और जर्मनी का डैक्स 0.34 प्रतिशत की गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का काेस्पी 0.91 प्रतिशत की बढ़त में और जापान का निक्की 0.01 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगशैंग 0.56 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।
बीएसई के 20 समूहों में ऑटो समूह में सर्वाधिक 1.60 फीसदी की बढ़त रही। आईटी में 1.16,सीडीजीएस में 0.56, वित्त में 0.41, बैंकिंग में 0.14, पूंजीगत वस्तुओं में 0.17,सीडी में 0.60, धातु में 0.24 और टेक में 0.92 फीसदी की तेजी रही।
इसके अलावा पीएसयू में 1.22, दूरसंचार में 1.18, बेसिक मैटेरियल्स में 0.27, ऊर्जा में 0.31, एफएमसीजी में 0.48, स्वास्थ्य में 0.92, इंडस्ट्रियल्स में 0.38, तेल एवं गैस में 0.85, बिजली में 0.74 और रिएल्टी में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आज सबसे अधिक लाभ मारुति ने अर्जित ने किया । कंपनी के शेयरों की कीमत में 3.85 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी। एचडीएफसी में 2.66, टीसीएस में 2.48, हीरो मोटोकॉर्प में 2.23, कोटक बैंक मंे 2.06, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.90, टाटा स्टील में 1.79, बजाज ऑटो में 1.64, एचडीएफसी बैंक में 1.49, सन फार्मा में 1.09, एल एंडटी में 1.09, इंफोसिस में 0.91,महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.75, कोल इंडिया में 0.30, इंडसइंड बैंक में 0.29, एशियन पेंट्स में 0.16 और पावर ग्रिड में 0.10 फीसदी की तेजी रही। विप्रो के शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया।
दवा कंपनी डॉ रड्डीज के शेयरों की कीमत 5.92, भारती एयरटेल 2.66, आईटीसी 1.85, यस बैंक 1.64, ओएनजीसी 1.58,एक्सिस बैंक 1.36, भारतीय स्टेट बैंक 0.65, अदानी पोटर्स 0.59,एनटीपीसी 0.41,आईसीआईसीआई बैंक 0.28,टाटा मोटर्स 0.22 और रिलायंस की 0.08 फीसदी लुढ़क गयी।
अर्चना/शेखर
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image