Friday, Apr 26 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शक्कर में खरीदी भाव सुधरे : खाद्य तेलों में लेवाली कमजोर: मुगंफली तेल सोया रिफाइंड सस्ता : दलहनों में घटबढ, दाल अनाज सामान्य

इंदौर,31 जनवरी (वार्ता) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में पूछपरख सुधार से शक्कर 10 से 20 रुपए की मजबूती लिए रही। इस बीच मोटी शक्कर में 3300 रुपए के स्तर पर सौदे हुए। खोपरा गोला, बूरा, हल्दी सहित अन्य किराना जिंसों में मांग रही । खाद्य तेल बाजार में मांग अटकने से मूगफली तेल के साथ सोयारिफाइन्ड में भाव कमी हुई । आवक कम रहने से सरसों 100 रुपए कि्वंटल ऊंची बिकी । दलहनों में कामकज सुस्त रहा हालांकी चना कांटा तथा देशी में भाव कमी हुई । गेहूं में आटा-मैदा मिलों की खरीदी बताई गई।
किराना
स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शक्कर में लेवाली रही ।आज शक्कर में कामकाज 3150 /3230 के स्तर पर चला जबकि मोटी शक्कर 3300 रूपये बोली गई। खोपरा गोला में ग्राहकी चल रही है इससे भाव सुधार लिए रहे। हल्दी में शादी-ब्याह के लिए खरीदी बताई गई। आने वाले दिनों में तारीखी उठाव बढ़ेगा ।
खाद्य तेल
खाद्य तेल बाजार में ग्राहकी अटकने से मूगफली तेल 10 रुपये तथा सोयाबीन रिफाइन्ड 2 रूपये प्रति दस किलो कम हुआ । वहीं अलसी तेल तथा कपास्या तेल में ऊपर निचे हुऐ । तिलहन जिन्सों में सरसों 100 रुपये ऊंची बिकी। कपास्या खली में लेवाली रही इससे हाजर भाव 20 से 25 रुपये ऊंचे बोले गये वहीं तेल के भाव तेजी लिए रहे।
दाल-अनाज
दाल मिलों की लेवाली सुस्त होने से चना,कांटा तथा देशी में 50 से 100 रुपये कम हुऐ मुंग तुवर के साथ उड़द के भाव ऊंचे रहे। दालो के उठाव बना रहा जिससे भाव मजबूती का रुख लिए रहे। गेहूं में साउथ की आटा-मैदा मिलों की पूछपरख रही। आज गेहुं में आवक 1000 बोरी तथा 100 बोरी मक्का आई ।
सं. शर्मा
जारी वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image