Friday, Apr 26 2024 | Time 12:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया है। उसने इससे पहले 2017-18 की दूसरी छमाही के लिए महंगाई दर के 4.3 से 4.7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया था, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जनवरी में कोई बढ़ोतरी नहीं होने, सब्जियों के दाम में दिसंबर में सामान्य से कम नरमी और सातवें वेतन आयोग के बाद सरकारी कर्मचारियों के आवास भत्ते बढ़ने के असर के कारण चौथी तिमाही में महंगाई दर अधिक रहने का अनुमान है।
केंद्रीय बैंक के अनुसार, आगामी वित्त वर्ष में महंगाई दर पर कई कारकों का प्रभाव रहेगा। कच्चे तेल की कीमतों में अगस्त 2017 से हो रही तेज वृद्धि हाे रही है, कच्चे माल की कीमतों में वैश्विक तेजी और मानसून की चाल ऐसे ही कारक हैं। आर्थिक गतिविधियों में तेजी और बढ़ी लागत का असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा जिससे खुदरा महँगाई के 2018-19 की पहली छमाही में 5.1 से 5.6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2017-18 में विकास दर के 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिजर्व बैंक ने 2018-2019 की पहली छमाही के लिए विकास दर 7.3 से 7.4 प्रतिशत और दूसरी छमाही के लिए 7.1 से 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
समिति के मुताबिक अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है और निवेश गतिविधियों में तेजी दर्ज की गयी है। वैश्विक मांग भी बढ़ रही है जिससे घरेलू निवेश गतिविधियों में मजबूती आयेगी। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों और आधारभूत ढांचे पर ध्यान दिया गया है जो स्वागत योग्य है क्याेंकि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आय और निवेश में सुधार आयेगा।
समिति के छह में से पाँच सदस्यों ने नीतिगत दरों को स्थिर रखने और एक सदस्य ने इसमें बढ़ोतरी के पक्ष में मत दिया। डॉ. चेतन घाटे, डॉ. पमी दुआ, डॉ. रवींद्र ढोलकिया, डॉ. विरल आचार्य और डॉ. उर्जित पटेल ब्याज दरों को यथावत रखने और डॉ माइकल देवब्रत पात्रा इसे बढ़ाने के पक्ष में थे। डॉ. पात्रा नीतिगत दरों में 25 आधार अंकों की बढोतरी करने के पक्ष में थे।
समिति की अगली बैठक चार और पांच अप्रैल को होगी।
अर्चना अजीत
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image