Friday, Apr 26 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


महंगाई दर आंकड़े, तिमाही परिणाम और वैश्विक रुख तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा

मुम्बई 11 फरवरी (वार्ता) वैश्विक दबाव में बीते सप्ताह गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार की दिशा अगले सप्ताह खुदरा एवं थोक महंगाई दर के आंकड़े,वैश्विक रुख और कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी।
अगले सप्ताह सोमवार 12 फरवरी को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी होने है और गेल तथा बैंक ऑफ इंडिया भी उसी दिन अपने तिमाही वित्तीय परिणाम जारी करेंगी। मंगलवार 13 फरवरी को शेयर बाजार में कारोबार महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेगा लेकिन एनबीसीसी उसी दिन अपना वित्तीय परिणाम जारी कर रही है। इसके बाद 14 फरवरी को थोक महंगाई दर के आंकड़े और टाटा पावर, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, जेट एयरवेज तथा गोदरेज इंडस्ट्री के तिमाही परिणाम जारी होंगे।
आलोच्य सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर सबसे अधिक असर अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़े के कारण आयी वैश्विक गिरावट का रहा। मजबूत रोजगार आंकडों के कारण महंगाई दर बढने की संभावना बढ़ गयी है और इसके कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगामी बैठक में ब्याज दर बढाने की घोषणा कर सकता है। ब्याज दर बढ़ने की स्थिति में निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश की जगह बांड में बढ़ जाता है। गत सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बिकवाल बने रहने का दबाव भी हावी रहा।
वैश्विक गिरावट के कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,060.99 अंक यानी 3.02 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ 34,005.76 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 305.65 अंक यानी 2.84 प्रतिशत फिसलकर 10,454.95 अंक पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मंझोली और छोटी कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा और उनमें लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 16,634.91 अंक पर और स्मॉलकैप 1.82 प्रतिशत की छलांग लगाकर 18,172.98 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना
जारी वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image