Friday, Apr 26 2024 | Time 12:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


फरवरी में सेज से निर्यात 18 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) देश के शीर्ष महत्वपूर्ण औद्योगिक विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) में निर्यात फरवरी में 18 प्रतिशत बढ़कर 22,364 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। गत वर्ष के समान माह में यह आंकड़ा 18,990 करोड़ रुपये रहा था।
निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीईएस) की एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस रिपोर्ट के अनुसार, इस निर्यात में रसायन और दवाइयाें का योगदान 21 फीसदी, कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्टवेयर का सात फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स का 362 प्रतिशत, इंजीनियरिंग का 22 प्रतिशत, गैर-परंपरागत ऊर्जा का 539 प्रतिशत, प्लास्टिक और रबर का 25 प्रतिशत, तंबाकू संबंधी वस्तुओं का 173 प्रतिशत, ट्रेडिंग एवं सेवाओं का 60 फीसदी और रत्न एवं आभूषण का सात प्रतिशत रहा।
अप्रैल 2016 से फरवरी 2018 के दौरान 4,22,342 करोड़ के दवा और व्यापारिक निर्यात की तुलना में अप्रैल 2017 और फरवरी 2018 के दौरान यह आँकड़ा 17 प्रतिशत बढ़कर 4,92,195 करोड़ रुपये हो गया। इसमें सॉफ्टवेयर निर्यात में फरवरी 2017 की तुलना में सात प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत निर्मित वस्तुओं की मांग विदेशों में काफी बढ़ी है। बेल्जियम में माँग में 91. 51 प्रतिशत, सिंगापुर में 80.29 प्रतिशत, ब्रिटेन में 92.12 प्रतिशत, मलेशिया में 69. 09 प्रतिशत, चीन में 75. 62 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया में 65.53 प्रतिशत, संयुक्त अरब अमीरात में 29.82 प्रतिशत और सऊदी अरब में 57. 05 प्रतिशत की तेजी आयी है।
अर्चना अजीत
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image