Friday, Apr 26 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स गत दो दिनों की बढ़त को बरकरार रखते हुए 56.89 अंक की तेजी में 33,437.52 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटों में ही यह 33,505.53 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। लेकिन, चीन द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा के साथ ही यह लुढ़कता हुआ 33,000 अंक के आँकड़े के नीचे उतरकर 32,972.56 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.05 प्रतिशत टूटकर 33,019.07 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की मात्र पाँच कंपनियाँ हरे निशान में टिक पायीं। शेष 25 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
निफ्टी की शुरुआत भी 29.60 अंक की तेजी के साथ 10,274.60 अंक से हुई। यह कारोबार के दौरान 10,279.85 अंक के उच्चतम और 10,111.30 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.14 फीसदी लुढ़ककर 10,128.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 42 कंपनियाँ लाल निशान में और शेष आठ हरे निशान में रहीं।
बीएसई में कुल 2,784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 150 के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,190 कंपनियों के शेयर में तेजी और 1,444 में गिरावट रही।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मँझोली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव हावी रहा। बीएसई का मिडकैप 0.92 फीसदी यानी 150.04 अंक लुढ़ककर 16,184.97 अंक पर और स्मॉलकैप 1.01 प्रतिशत यानी 178.70 अंक लुढ़ककर 17,449.75 अंक पर बंद हुआ।
अर्चना अजीत
जारी (वार्ता)
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image