Friday, Apr 26 2024 | Time 06:57 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपये ने लगायी 19 पैसे की छलांग

रुपये ने लगायी 19 पैसे की छलांग

मुंबई 05 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में रही तूफानी तेजी के दम पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 19 पैसे उछलकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

गत कारोबारी दिवस भारतीय मुद्रा 13 पैसे की गिरावट में 65.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

शेयर बाजार के तेजी से रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 65.02 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत रहने से यह कारोबार के दौरान 65.13 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। लेकिन, शेयर बाजार की बढ़त और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से यह 64.95 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 64.96 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के तेज होने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.73 अंक की तेजी में 33,596.80 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 196.75 अंक की बढ़त के साथ 10,325.15 अंक पर बंद हुआ है।

अर्चना अजीत

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image