Friday, Apr 26 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


फर्जी कंपनी बनाकर डीजल आयात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) राजस्व आसूचना निदेशालय ने मिनरल स्प्रिट के नाम पर दुबई से डीजल आयात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये एक करोड़ रुपये मूल्य का डीजल जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में बताया कि हैदराबाद स्थित राजस्व आसूचना निदेशालय ने आंध्र प्रदेश राज्य सतर्कता विभाग से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की है। यह जानकारी दी गयी थी कि काकिनाड़ा और चेन्नई में कुछ ऑपरेटर ‘मिनरल स्प्रिट’ बताकर दुबई से नियमित डीजल का आयात कर रहे हैं और उसे तमिलनाडु, आँध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में बेचते हैं। इसका आयात करने के लिए उन्होंने दुबई में एक फर्जी कंपनी बना रखी थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गत 17 अप्रैल से राजस्व आसूचना निदेशालय हैदराबाद और चेन्नई के अधिकारियों ने जांच और तलाशी प्रारंभ की। इस दौरान यह जानकारी मिली कि एसएएफ पेट्रोलियम और आदित्य मैरीना चेन्नई बंदरगाह पर 14 कंटेनर में मिनरल स्प्रिट आयात किये हैं। इन कंटेनरों में करीब तीन लाख लीटर डीजल था। पूछताछ के दौरान ऑपरेटरों के खुलासे और रसायनिक जांच में यह पुष्टि हुयी कि कंटेनर में आयातित द्रव्य मिनरल स्प्रिट नहीं डीजल है। इसके बाद काकिनाड़ा और चेन्नई में ऑपरेटरों/आयातकों, क्लियिरंग एजेंटों, परिवहन दलालों, निरीक्षकों और हवाला कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है।
बयान में अनुसार, विदेश व्यापार नीति के तहत डीजल का आयात प्रतिबंधित है और सिर्फ तेल विपणन कंपनियों को ही कच्चे तेल का आयात करने की अनुमति मिली हुयी है। काकिनाड़ा और चेन्नई के ऑपरेटरों ने न सिर्फ डीजल का मिनरल स्प्रिट के नाम पर आयात किया बल्कि इसकी कीमत भी वास्तविक मूल्य से करीब 40 प्रतिशत कम बताकर सीमा शुल्क की चोरी की गयी। जांच पड़ताल में पता चला कि ये ऑपरेटर अब तक 285 कंटेनर में 17.7 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 63 लाख लीटर डीजल का आयात कर चुके हैं।
जांच दल ने मौके से एक करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के 14 कंटेनरों में रखा डीजल जब्त करते हुये एक हवाला कारोबारी सहित चार लोगों को सीमा शुल्क कानून, 1962 के तहत गिरफ्तार किया है।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image