बिजनेसPosted at: Sep 6 2018 6:25PM Shareरुपया फिर नये रिकॉर्ड निचले स्तर परमुम्बई 06 सितंबर (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने और घरेलू शेयर बाजार के तेजी में रहने के बावजूद भारतीय मुद्रा लगातार सातवें दिन गिरावट में रहती हुई गुरुवार को पहली बार 72 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर से अधिक लुढ़की। रुपया 21 पैसे की गिरावट में 71.99 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।भारतीय मुद्रा में बुधवार को 21 पैसे की गिरावट में 71.78 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। इन सात दिनों में भारतीय मुद्रा 189 पैसे कमजोर हुई है।घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 71.67 रुपये प्रति डॉलर खुला आैर 71.66 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के उत्तरार्द्ध में रुपये पर पूंजी बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण चालू खाता घाटा बढ़ने की आशंका और अमेरिका तथा चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनातनी बढने की संभावना का दबाव रहा। एफपीआई ने आज पूंजी बाजार से 20 करोड़ डॉलर से अधिक की निकासी की।इन विपरीत कारकों के कारण रुपया 72 रुपये प्रति डॉलर के आंकड़े के पार पहली बार लुढ़कता हुआ 72.12 रुपये प्रति डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आया। अंतत: इसमें हल्की तेजी आयी और यह गत दिवस की तुलना में 21 पैसे फिसलकर 71.99 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।अर्चना/शेखरवार्ता