Friday, Apr 26 2024 | Time 14:32 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निसान की भारतीय बाजार के लिए रणनीति

नयी दिल्ली 06 सितंबर (वार्ता) वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए नये उत्पाद और शोध एवं विकास केन्द्र को मजबूत बनाने के साथ ही अलगे वर्ष नया स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) किक्स लॉच करने की घोषणा की है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अफ्रीका, पश्चिम एशिया और भारत के अध्यक्ष पेयमैन कारगर ने सियाम की 58वीं वार्षिक बैठक के इतर कहा कि निसान भारत के प्रति कटिबद्ध है और यहां अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी की रणनीति निसान और डैटसन दोनों ब्रांड को सशक्त बनाने की है। इसी के तहत निसान के वैश्विक स्तर के उत्पाद एसयूवी किक्स को भारतीय बाजार में लॉच करने की तैयारी चल रही है जबकि डैटसन के लिए वैल्यू, कनेक्टिविटी और जापानी इंजीनियरिंग की पेशकश की जायेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिफिकेशन और कनेक्टेड कारों को लाने की तैयारी है। उन्होंने अगले तीन वर्षाें में देश में निसान के डीलरों की संख्या को दो गुनी करने की घोषणा की जिसकी संख्या अभी 270 है। इसके साथ ही चेन्नई में निसान डिजाइन सेंटर बनाया जायेगा।
उनहोंने कहा कि निसान के केरल स्थित पहले वैश्विक डिजिटल हब के लिए वित्त वर्ष 2018 में 500 लोगों की भर्ती की गयी है। यह हब मोबिलिटी के क्षेत्र में इनोवेशन पर ध्यान केन्द्रित करेगा ताकि भारत सहित पूरी दुनिया के निसान के नये उत्पाद आ सके।
उन्होंने कहा कि निसान मोटर और रैनो दोनों मिलकर वर्ष 2010 से अब तक भारत में 6100 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और आगे भी इंजीनियरिंग, शोधन एवं विकास और विनिर्माण को आगे बढ़ाते रहेंगे। चेन्नई स्थित रैनो निसान टेक्नालॉजी बिजनेस सेंटर देश का सबसे बड़ा ऑटोमोटिवि शोध एवं विकास नियोक्ता है और इसमें एक हजार इंजीनियरों की भर्ती की जायेगी। इसका चेन्नई स्थित संयुक्त विनिर्माण संयंत्र वैश्विक विनिर्माण हब है जहां से 106 देशों में कारें निर्यात की जा रही है।
शेखर
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image