Friday, Apr 26 2024 | Time 11:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में मौजूद देश-विदेश की प्रमुख मोबिलिटी कंपनियों के प्रमुखों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि आने वाले समय में प्राइवेट मोड की तुलना में सार्वजनिक परिवहन को वरीयता मिल सके। मोबिलिटी पहलों में साझा सार्वजनिक परिवहन मूल तत्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान कार से भी आगे होना चाहिए। स्कूटर और रिक्शा जैसे वाहनों पर भी ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसा इकोसिस्टम बनाया जाना चाहिए जिसमें गांव के लोग बगैर किसी कठिनाई के सुगमता से अपने उत्पाद शहरों में ला सके।
श्री मोदी ने कहा कि भारत को ‘स्वच्छ किलोमीटर’ का नेतृत्व करना चाहिए और प्रदूषण मुक्त स्वच्छ ड्राइव इसका उद्देश्य होना चाहिए। स्वच्छ ऊर्जा पर आधारित स्वच्छ मोबिलिटी जलवायु परिवर्तन से निपटने का शक्तिशाली हथियार है। इसका मतलब है कि प्रदूषण मुक्त स्वच्छ ड्राइव जिससे स्वच्छ हवा और लोगों के लिए बेहतर जीवनशैली मिल सके।
उन्होंने कहा कि चार्जड मोबिलिटी की भविष्य का उपाय है। बैटरी से लेकर स्मार्ट चार्जिंग, इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्मात जैसे पूरे वैल्यू चेन में निवेश में तेजी लाने की आवश्यकता है। भारतीय उद्यमियों और विनिर्माताओं को ऐसी बैटरी प्रौद्योगिकी लानी चाहिए जो श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। इसके लिए निजी क्षेत्र को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कंजेशन फ्री मोबिलिटी जाम के कारण पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को नियंत्रित कर सकता है। इसके मद्देनजर नेटवर्काें को बाधा मुक्त बनाना होगा। इससे कम ट्रैफिक जाम होगा और लोगों को भी यात्रा के दौरान तनाव कम होगा। उन्होंने कहा कि कॉन्वेनियेट मोबिलिटी का मतलब सुरक्षित, किफायती और समाज के सभी वर्गाें के पहुंच वाली परिवहन व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें वृद्धों, महिलाओं और दिव्यांग भी शामिल हैं।
शेखर अर्चना
जारी/ वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image