Friday, Apr 26 2024 | Time 13:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सैमसंग का चार कैमरा वाला स्मार्टफोन ग्लैक्सी ए 9

नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने चार रियर कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन ग्लैक्सी ए 9 मंगलवार को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने यहां इस स्मार्टफोन को लाँच करते हुये कहा कि यह दुनिया का पहला चार रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन है जिसमें 2एक्स जूम भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि 6.3 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉलकाॅम एसडीएम 660 ओक्टाकॉर 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड और 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड प्रोसेसर है। एंडायड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम आधाारित इस स्मार्टफान का मुख्य रियर कैमरा 24 एमपी का है। दसके बाद इसमें टेलीफोटो 2 एक्स ऑप्टिकल जूम वाला 10 एमपी, अल्ट्रा डेप्थ वाला 8 एमपी और डेप्थ के लिए 5 एमपी का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 24 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है।
उन्होंने कहा कि फास्ट चार्जिंग के साथ 3800 एमएएच की बैटरी है जो दिन भर के लिए काफी है। सुरक्षा के लिए इसमें फेस पहचान और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम के साथ तथा आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम के उतारा गया है। छह जीबी वाले रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,990 रुपये और आठ जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 39,990 रुपये है। दोनों की मेमोरी को एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढाया जा सकता है।
श्री बब्बर ने कहा कि ग्लैक्सी ए 9 के दोनों मॉडल की आज से ही बुकिंग शुरू हो गयी है और 28 नवंबर से यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर उपलब्ध होगा।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image