Friday, Apr 26 2024 | Time 11:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का;निफ्टी 57 अंक टूटा

सेंसेक्स 156 अंक लुढ़का;निफ्टी 57 अंक टूटा

मुम्बई 14 जनवरी (वार्ता) अधिकतर विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच पूंजीगत वस्तु एवं यूटिलिटीज समूह में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 156.28 अंक फिसलकर 35,853.56 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.35 अंक टूटकर 10,737.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,113.27 अंक पर खुला और शुरुआती पहर में 36,124.94 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। दिसंबर में थोक मूल्याें पर आधारित मुद्रास्फीति की दर आठ महीने के महीने के न्यूनतम स्तर 3.8 प्रतिशत पर पहुंचने की खबर से भी बाजार में कुछ देर सकारात्मक रही लेकिन इसके बाद जोरदार बिकवाली हावी हो गयी। चीन के निर्यात के कमजोर आंकड़ों से निवेशकों को वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पड़ने की आशंका सताने लगी है। इसके अलावा अमेरिका में जारी शटडाउन भी निवेश धारणा के खिलाफ है। इन सबके बीच सेंसेक्स 35,691.75 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 35,853.56 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र छह कंपनियां हरे निशान में जगह बना पायीं।

निफ्टी भी मजबूती के साथ 10,807.00 अंक पर खुला और 10,808.00 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। बिकवाली के दबाव में यह 10,692.35 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस की अपेक्षा 0.53 फीसदी गिरकर 10,737.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियां गिरावट में रहीं जबकि 12 में तेजी रही।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी आैर मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव देखा गया। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत यानी 74.88 अंक की गिरावट के साथ 15,102.15 अंक पर और स्माॅलकैप 0.44 प्रतिशत यानी 64.23 अंक की गिरावट में 14,536.14 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,714 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,487 में गिरावट और 1,031 में तेजी रही जबकि 196 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुये।

अर्चना/शेखर

जारी वार्ता

More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image