Friday, Apr 26 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मिराज सिनेमा करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) मल्टीप्लेक्स संचालित करने वाली कंपनी मिराज सिनेमा ने पूरे देश में अपनी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये चालू वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपये के निवेश से स्क्रीन की संख्या बढ़ाकर 200 करने की योजना बनायी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित शर्मा ने यहां यूनीवार्ता से कहा कि अभी उनकी कंपनीे के पास 110 स्क्रीन है और वर्ष 2019-20 में 90 स्क्रीन जोड़ने की योजना है। इस पर 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। चालू वर्ष में 50 से 60 स्क्रीन जोड़ने का काम जारी है।
उन्होंने कहा कि महानगरों के साथ ही छोटे शहरों में भी उनकी कंपनी की पहुंच बढ़ी है। टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी उनके स्क्रीन है। बड़े महानगरों में प्रीमियम ब्रांड मिराज मैक्सिमम शुरू किये गये हैं। देश के 14 राज्यों में 40 मल्टीप्लेक्स है जिसमें 110 स्क्रीन है।
श्री शर्मा ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में मिराज मैक्सिमम का सबसे बड़ा 86 फुट चौड़ा स्क्रीन शुरू किया गया है जहां फिल्म देखने का अनुभव एकदम अलग होता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हैदराबाद में कंपनी के 40 स्क्रीन है। केरल में भी विस्तार योजना चल रही है और बिहार में प्रवेश करने की तैयारी है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image